Showing posts with label metro. Show all posts
Showing posts with label metro. Show all posts

Monday, October 18, 2010

केंद्रीय सचिवालय-कुतुब मीनार मेट्रो सेवा शुक्रवार से

दिली। दिल्ली से गु़डगाव की तरफ जाने वाले मार्ग पर केंद्रीय सचिवालय-कुतुब मीनार खंड पर शुक्रवार से मेट्रो सेवा आम जनता के लिए शुरू हो जाएगी।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एस. जयपाल रेड्डी इस खंड का शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित इस अवसर पर मौजूद रहेंगी। आम जनता के लिए मेट्रो सेवा अपरा±न 3 बजे शुरू होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक प्रवक्ता के अनुसार जहांगीरपुरी से गु़डगांव तक मेट्रो लाइन 25 किलोमीटर तक भूमिगत और इसके अलावा 20 किलोमीटर जमीन के ऊपर से ले जाया गया है। इस 45 किलोमीटर की दूरी को तय करने में 80 मिनट का समय लगेगा। इस खंड पर कुल 34 स्टेशन होंगे जिसमें 20 भूमिगत और 14 जमीन के ऊपर होंगे। इस मेट्रो खंड के शुरू हो जाने के साथ ही कुल 138 किलोमीटर क्षेत्र में मेट्रो सेवा हो जाएगी जिस पर कुल 117 मेट्रो स्टेशन बने हैं। इसके पहले जहांगीरपुरी और केंद्रीय सचिवालय व कुतुब मीनार से हूडा सिटी सेंटर तक कुछ समय के लिए मेट्रो सेवा का परिचालन भी किया गया है। प्रवक्ता ने बताया, ""जहांगीरपुरी से गु़डगांव तक किराया 29 रूपये होगा।"" मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त आर. के. कर्दम ने मंगलवार को कॉरिडोर का निरीक्षण करने के बाद मेट्रो सेवा शुरू करने की औपचारिक मंजूरी दे दी है।