Showing posts with label sbi. Show all posts
Showing posts with label sbi. Show all posts
Saturday, October 16, 2010
एसबीआई का लोन होगा महंगा
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जल्द ही लोन पर ब्याज दरें बढाएगा। एसबीआई के चेयरमैन ओ.पी. भट्ट ने शुक्रवार को कहा, उधारी दरों को करीब दो महीने पहले बढाया गया था। तरलता पर जबरदस्त दबाव है, यह न केवल सख्त हो रहा है, बल्कि प्रणाली में इसमें बहुत अधिक उतार-चढाव है। भट्ट ने कहा, मुझे लगता है कि ऋणों की ब्याज दरों में बढोतरी की जाएगी। बैंक इसी तिमाही में अपनी आधार दर भी बढाएगा। उन्होंने कहा, कम लागत वाली जमा में कमी आई है जिसके चलते हमें यह कदम उठाना पडेगा। गौरतलब है कि एसबीआई उन कुछ बैंकों में से एक है जिसने रिजर्व बैंक की मध्य तिमाही समीक्षा के बाद अपनी आधार दरें नहीं बढाई है।
Subscribe to:
Posts (Atom)