दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने बेसिक फोन सेवाओं की कॉल दरों को नए सिरे से तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि ट्राई के इस कदम से देश में कॉल दरें, खासकर एसटीडी कॉल दरें सस्ती हो सकती है।
दूरसंचार बाजार में इस समय कई तरह की प्रोत्साहन स्कीमें पेश की जा रही है। साथ ही इस बाजार में प्रतिस्पर्धा भी तेज हो रही है, जिसके मद्देनजर ट्राई की यह पहल काफी महत्वपूर्ण है। ट्राई को कई उपभोक्ताओं से यह शिकायत मिली है कि बाजार में एक तरह के कई प्लान है, जिससे असमंजस पैदा होता है।
नियमों के अनुसार, कोई भी सेवा प्रदाता एक समय में 25 से अधिक दर योजनाओं की पेशकश नहीं कर सकता है। दूरसंचार नियामक ने दूरसंचार दरों से संबंधित कुछ मुद्दे विषय पर परिचर्चा पत्र जारी किया है, जिसमें ऑपरेटरों सहित सभी हितधारकों से 15 नवंबर तक राय मांगी गई है।
कॉल दरों में कटौती की एक और गुंजाइश बन रही है। दरअसल, कुछ आपरेटरों का कहना है कि टर्मिनेशन शुल्क में कटौती कर के भी कॉल दरों को घटाया जा सकता है। ऑपरेटरों की यह बात मान ली गई तो कॉल दरों में गिरावट आ सकती है।
No comments:
Post a Comment