Saturday, October 16, 2010
सेंसेक्स में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में घरेलू निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई। वहीं विदेशी निवेशकों की ओर से इक्विटी और बांड बाजार में खरीदारी जारी है। इसके चलते सेवा क्षेत्र ने रूपये की मजबूती रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से विदेशी पूंजी प्रवाह पर लगाने लगाने की मांग की है। पिछले दो सप्ताह में विदेशी निवेशकों ने पांच अरब डॉलर का निवेश किया है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इस सप्ताह 125.21 अंक (0.62 प्रतिशत) गिरकर 20,125.05 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी इस सप्ताह 40.8 अंक (0.66 प्रतिशत) गिरकर शुक्रवार को 6,062.65 अंक पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में इस सप्ताह 0.23 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस सप्ताह सेंसेक्स में विप्रो (3.6 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (2.1 प्रतिशत), जिंदल स्टील (1.4 प्रतिशत), टीसीएस (1.1 प्रतिशत) बढ़कर बंद हुए। वहीं भारती एयरटेल (-6.5 प्रतिशत), एनटीपीसी (-6 प्रतिशत), जयप्रकाश एसोसिएट्स (-4.1 प्रतिशत) और टाटा स्टील (-3.9 प्रतिशत) सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज करने वाले शेयर रहे। अमेरिकी फेडरल बैंक से ब्याज दरों को लेकर सकारात्मक संकेत के चलते वैश्विक बाजारों में हालांकि इस सप्ताह तेजी का रूख रहा। चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक इस सप्ताह 8.49 प्रतिशत बढ़कर 2,971.16 अंक पर बंद हुआ। हांग-कांग का हेंग-सेंग 3.55 प्रतिशत बढ़कर 23,757.63 अंक पर बंद हुआ। हालांकि जापान का निक्केई 0.92 प्रतिशत गिरकर 9,500.25 अंक पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में इस सप्ताह अच्छी तेजी दर्ज की गई। एफटीएसई 100 इस सप्ताह 0.81 प्रतिशत बढ़कर 5,703.37 अंक और जर्मनी का डैक्स 3.19 प्रतिशत बढ़कर 6,492.3 अंक पर बंद हुआ। फ्रांस का सीएसी 40 सूचकांक 1.71 प्रतिशत बढ़कर 3,827.37 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका का डाउ जोंस औद्योगिक सूचकांक 1.04 प्रतिशत बढ़कर 11,062.78 अंक बढ़कर और एस एण्ड पी 500 सूचकांक 1.57 प्रतिशत बढ़कर 1,176.19 अंक पर बंद हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment