Monday, October 18, 2010
ओएनजीसी को दो नए तेल एवं गैस भंडार मिले
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम ने कहा कि उसे देश में तेल एवं गैस के दो और भंडार मिले है। निगम ने कहा कि इनमें से एक से उत्पादन शुरू कर दिया गया है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसे कावेरी थाले क्षेत्र में तेल मिला है जबकि कृष्णा गोदावरी बेसिन में गैस भंडार मिला। कंपनी ने कहा है कि कावेरी थाले की तेल खोज को सीधे सुविधा से जोड दिया गया है। कावेर थाले में जमीन पर स्थित एल-दो ब्लॉक में उत्तरी कोविलकल्लपाल एक में 2416 मीटर की गहराई पर यह तेल मिला है।
Labels:
ongc
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment