चेन्नई। कनाडा की यूरेनियम खनन क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी कैमेको ने भारतीय यूरेनियम निगम लिमिटेड (यूसीआईएल) या भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के साथ मिलकर देश या देश के बाहर संयुक्त उपक्रम स्थापित करने में रूचि जताई है। करीब 2.3 अरब डॉलर के कारोबार वाली यह कम्पनी यूरेनियम खोज, खनन और परमाणु ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में काम करती है। कम्पनी ने भारत के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को यूरेनियम की आपूर्ति में भी रूचि जताई है। कैमेको इंडिया के अध्यक्ष चैतन्यमय गांगुली ने कहा, ""कैमेको भारत को कनाडा और भारत से परमाणु सहयोग समझौता करने वाले अन्य देशों से यूरेनियम की आपूर्ति करने के लिए उत्सुक है।"" कैमेको दुनिया का 16 प्रतिशत यूरेनियम उत्पादन करने वाली दुनिया की सबसे ब़डी यूरेनियम उत्पादक कम्पनी है। कम्पनी की कनाडा और अमेरिका में खदानें हैं। इसके अलावा यह छह देशों में खोज की 70 परियोजनाओं से जु़डी है।
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने हाल ही में कहा था कि भारत तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के व्यापार मॉडल के अनुरूप अफ्रीका से यूरेनियम खरीदने का उत्सुक है। ओएनजीसी ने विदेशों में तेल क्षेत्रों के अधिग्रहण के लिए ओएनजीसी विदेश का गठन किया है। गांगुली ने कहा कि कैमेको अपनी खोज एवं खनन विशेषज्ञता को यूसीआईएल के साथ साझा कर सकती है। उन्होंने कहा, ""हमारी योजना है कि पहले चरण में हम भारत को यूरेनियम की आपूर्ति करेंगे और फिर दूसरे चरण में खनन कम्पनी के साथ संयुक्त उपक्रम स्थापित करेंगे।""
No comments:
Post a Comment