इटली में दो बच्चों की मां 52 वर्षीय कार्ला मेरी के दोनों हाथ व पैर ब्लड पॉयजनिंग के कारण 2007 में काट दिए गए थे। 2008 में कार्ला ने असली हाथ लगवाने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय से हाथ दान करने संबंधी निवेदन किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रयासों से एक महिला के हाथ मिलने पर सैन गैरारडो अस्पताल में रिकंस्ट्रक्टिव सरजरी डिपार्टमेंट के प्रमुख मैसिमो डेल बेन के नेतृत्व में चिकित्सकों ने यह असाधारण ऑपरेशन किया। सोमवार रात को हुए इस प्रत्यारोपण में छह घंटे का वक्त लगा। अस्पताल के बयान में कहा गया है कि मरीज की हालत अच्छी है लेकिन अगले सात दिनों में पता चलेगा कि वह अपने हाथों को काम में ले पाती है या नहीं।
No comments:
Post a Comment