वाशिंगटन। अमेरिका में करीब चार हफ्ते बाद होने जा रहे मध्यावधि चुनावों के दौरान विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी अमेरिकी सरकार के भारी बजट घाटे को चुनावी मुद्दा बना सकती है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 30 सितम्बर को समाप्त हुए वित्त वर्ष 2010 में अमेरिका का बजट घाटा 12.9 खरब डॉलर रहा है जो कि वर्ष 2009 के 14.1 खरब डॉलर के घाटे के बाद इतिहास का दूसरा सबसे ज्यादा वार्षिक घाटा है। बेरोजगारी दर 9.6 प्रतिशत के स्तर पर रहने से कर आय में भी स्थिरता बनी हुई है। अमेरिकी सरकार ने बैंकों और दो कार कम्पनियों को वित्तीय संकट से उबारने के लिए वर्ष 2008 के बाद से करीब 15 खरब डॉलर खर्च किए हैं। वर्ष 2011 में भी इसी तरह का भारी घाटा जारी रहने का अनुमान है।
वित्त मंत्री टिमोथी गाइथनर ने कहा, ""हमें अभी भी अर्थव्यवस्था को हुई क्षति को पूरा करने के लिए लंबी दूरी तय करनी है और आर्थिक संकट के कारण निर्मित हुए भारी घाटे में कमी लानी है।"" आगामी 2 नवंबर को होने जा रहे नई कांग्रेस के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी इस हालात का फायदा उठा सकती है और ओबामा को कांग्रेस में अपने बहुमत से वंचित होना प़ड सकता है।
No comments:
Post a Comment