नई दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल-2010 की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने सोमवार को निर्धारित खेलों के आयोजन से जु़डे मंत्रियों के समूह की बैठक से पहले केंद्रीय शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी से रविवार को मुलाकात की।
मंत्रियों के समूह के प्रमुख रेड्डी ने बताया कि कलमाडी ने खुद उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। रेड्डी ने कहा, ""मंत्रियों के समूह की सोमवार को बैठक होनी है। कलमाडी इसी संबंध में मुझसे मिलने पहुंचे। इस अवसर पर हमने दशहरा की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।"" सूत्रों का कहना है कि मंत्रियों के समूह की बैठक में खेलों से जु़डे उन सरकारी अधिकारियों की भूमिका पर चर्चा हो सकती है जिन्होंने आयोजन समिति के साथ काम किया है। इस बैठक में इस बात का फैसला किया जा सकता है कि आयोजन समिति से जु़डे सरकारी अधिकारी कब तक अपने विभागौं में वापसी करेंगे। कलमाडी और रेड्डी की मुलाकात को खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि बीते दिनों में प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी ने उन्हें काफी हद तक नजरअंदाज किया है। पदक विजेताओं को अपने आवास पर मिलने के लिए बुलाने के दौरान प्रधानमंत्री और सोनिया ने कलमाडी को आमंत्रित नहीं किया था।
No comments:
Post a Comment