Saturday, October 16, 2010

राष्ट्रमंडल खेल: भष्टाचार की जांच के लिए समिति गठित

दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों के समापन के बाद आयोजन संबंधी जांच की बढ़ती मांग को लेकर पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की अध्यक्षता में कल रात एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी जो आयोजन में भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों की प़डताल करेंगी।
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने कल इसकी पहल भी कर दी। सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक वी्के शुंग्लू की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है। जो तीन महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौपेगी। भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी को कल एक तरह से उस वक्त डांट प़ड गई जब पदक विजेता खिलाडियों को प्रधानमंत्री आवास पर सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया लेकिन कलम़ाडी को बुलाया तक नही गया।

No comments:

Post a Comment