Saturday, October 16, 2010

हैदराबाद में नहीं हुआ स्वर्ण पदक विजेताओं का जोरदार स्वागत

हैदराबाद। नई दिल्ली में 14 अक्टूबर को समाप्त हुए राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिन्टन की अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाली साइना नेहवाल, ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा का शनिवार को हैदराबाद पहुंचने पर जोरदार स्वागत नहीं हुआ। एक स्थानीय टेलीविजन चैनल ने जरूर राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली खिलाडियो का स्वागत किया। स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ आंध्र पद्रेश के अधिकारी और अन्य लोग राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खिलाडियो के स्वागत के लिए नहीं पहुंचे। बैडमिन्टन प्रतिस्पर्धा में पुरूष वर्ग के एकल मुकाबले में कांस्य पदक जीतने वाले पारूपल्ली कश्यप, बैडमिन्टन प्रशिक्षक पुलेला गोपीचंद भी साइना के साथ यहां पुहंचे।
उल्लेखनीय है कि साइना, ज्वाला और कश्यप आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं जबकि अश्विनी कर्नाटक की रहने वाली हैं। महिला एकल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीतने वाली साइना ने कहा, ""स्वर्ण पदक जीतना काफी रोमांचकारी एहसास था और मैं इसे कभी नहीं भूल सकती।"" विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त इस खिल़ाडी ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल के दौरान खेला गया फाइनल मुकाबला उनके जीवन का सबसे कठिन मैच था। साइना ने कहा, ""मेरे अभिभावकों, प्रशिक्षक और स्थानीय लोगों के सहयोग के बिना ऎसा करना मुमकिन नहीं था।"" साइना ने कहा कि वह अगले महीने चीन में होने वाले एशियाड के लिए तैयारी करेंगी। गोपीचंद ने कहा, ""वास्तव में यह रोमांचकारी मुकाबला था। बैडमिन्टन प्रतिस्पर्धा में दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक अब तक का हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।"" उधर, आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के स्वर्ण पदक विजेताओं को 10 लाख रूपये, रजत पदक विजेताओं को सात लाख रूपये और कांस्य पदक विजेताओं को पांच लाख रूपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment